January 3, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

तूफान का आंतक: बलाना पंचायत के घट्टा में मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त!

संवाददाता चमन ठाकुर चंबा :-शनिवार रात आए भारी तूफान व बारिश की वजह से भटियात विधानसभा क्षेत्र की बलाना पंचायत के घट्टा में भारी नुकसान हुआ है। इससे मकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत यह रही है कि परिवार के सभी सदस्य ठीक हैं।जानकारी के मुताबिक शनिवार रात आए भारी तूफान की वजह से जिला चम्बा के भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलाना के घट्टा में करतार सिंह सुपुत्र जमीत सिंह का स्लेटपोश मकान अचानक भारी तूफान की चपेट में आ गया जिस वजह से उनके कच्चे मकान का उपरी हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

करतार सिंह का परिवार बहुत ही गरीब है तथा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पोषण करते हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मदद कि गुहार लगाई है। करतार सिंह ने कहा कि वे दिहाड़ी लगाते हैं तथा बड़ी मुश्किल से यह मकान बनायाथा। अब यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसकी मरम्मत करवाने में वे असमर्थ है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।