February 9, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

दमकल केंद्र ऊना व दमकल पोस्ट अम्ब के निरर्थक भण्डार की नीलामी स्थगित

ऊना- गृह रक्षा 12वीं वाहिनी ऊना के अधीनस्थ दमकल केन्द्र ऊना व दमकल पोस्ट अम्ब के निरर्थक भण्डार की 20 मार्च को होने वाली नीलामी आचार संहिता के कारण स्थगित कर दी गई है। नीलामी सूचना कि तिथि व समय आदर्श आचार संहिता के उपरांत जारी की जाएगी। यह जानकारी आदेशक, गृह रक्षा 12वीं वाहिनी विकास सकलानी ने दी।