February 8, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

दस दिवसीय जलतरंग नौकायान मेन्यू शिविर के दूसरे दिन डिप्टी कमांडर, कर्नल ए एस बैंस ने की शिरकत !

संवाद सहयोगी बिलासपुर : 1 एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर द्वारा 10 दिवसीय जलतरंग नौकायान मेन्यू शिविर 2023 के दूसरे दिन डिप्टी कमांडर, कर्नल ए एस बैंस, ग्रुप हेडक्वार्टर शिमला ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया। कैडेट्स का शिविर का दूसरा दिन योगा और व्यायाम से शुरू हुआ। दूसरे दिन सुबह 9 बजे कैडेट्स गोविंदसागर झील में तीन सेलिंग बोट, दो रेस्क्यू बोट और एक सेफ्टी बोट्स लेकर ऋषिकेश के लिए नौकायान करते हुए रवाना हुए। प्रशिक्षकों की देखरेख में कैडेट्स ने नौकायान की बारीकियां भी सीखी। इस दौरान कैडेटस ने बोट चलाकर ऋषिकेश तक लगभग 24 किलोमीटर नौकायान किया गया। नौकायान के दौरान नौ सेना एनसीसी कैडेट्स के युवाओं में भारी उत्साह और भरपूर आत्मविश्वास का नजारा देखने को मिला। बोट्स सीधा सफर तय करते हुए लुहानू मैदान के विपरीत स्थित पहाड़ियों के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश के किनारे अपना पड़ाव डाला। स्कूल पहुंचने पर स्कूल छात्रों द्वारा सभी एन सी सी कैडेट्स का स्वागत किया और उसके बाद सभी कैडेट्स ने स्कूल प्रांगण में दोपहर का भोजन खाया।। ऋषिकेश में कैडेट्स ने नशा निवारण जागरूकता रैली निकाली और नशा मुक्त भारत का निर्माण कराने के उद्देश्य से आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कमान अधिकारी, कमांडर डॉक्टर देवसिश गूहा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कैडेट्स समाज को जागरूक करें और अपने परिजनों, मित्रों, पड़ोसियों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशे से हमारे शरीर के साथ-साथ धन की भी हानि होती है और आदमी का जीवन नरक बन जाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए हुए कैडेट्स आपस में अपने विचार सांझा कर सकते हैं जो कि यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का ही एक हिस्सा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभव भी कैडेट्स के साथ सांझा किए।रैली के उपरांत सभी बोट वापिस अपने शुरुआती स्थान की ओर निकली और वापिस लुहनू मैदान आ गई। इस दौरान एएनओ सब लेफ्टिनेंट डॉ सुरेश कुमार जमवाल, मुख्य अनुदेशक भरत भूषण, पीओ अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर, राजेश कुमार, संजीव कुमार, विक्रम, ओम प्रकाश, बी डी दास, जीसीआई अंकिता, एएनओ केवल सिंह, सीटीओ अब्दुल मजीद, नर्सिंग ऑफिसर अमित कुमार व नौ सेना यूनिट एनसीसी बिलासपुर के अन्य सदस्य मौजूद रहे।