February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

दिव्यांगता दिवस पर 3 दिसंबर को होंगे कई कार्यक्रम

हमीरपुर 24 नवंबर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य पर 3 दिसंबर को हमीरपुर के एनजीओ भवन के प्रांगण में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस समारोह में उपायुक्त हेमराज बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने बताया कि समारोह में दिव्यांगजनों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के मौके पर ही यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे। दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों, उनके अभिभावकों और स्वयंसेवी संस्थाओं से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है।