January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

दिव्यांग आदर्श शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व माननीय शिक्षा मंत्री को अपने हाथों से बनाई फोटो की भेंट!

मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह व माननीय शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी ने हमीरपुर सिथत गौना करौर में विशेष बच्चों को उपकरण प्रदान किए। जिसमें दिव्यांग आदर्श शर्मा ने डाइट गौना की तरफ से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री जी को अपने हाथों से बनाया स्केच फोटो भेंट की। और माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी गतिविधियों से अवगत करवाया। दिव्यांग की 500रु पेंशन बढ़ाने पर दिव्यांगौ के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहां पर डाईट गौना के मुख्याधिकारी बिरेंद्र व नरेन्द्र जलाडी स्कूल से व माननीय विधायक लखनपाल जी पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा जी व एस एच ओ बड़सर और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।