February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पौहंज की सेजल ने जीते पदक

हमीरपुर 06 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौहंज में नौंवीं कक्षा की छात्रा सेजल ने दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला और राज्य स्तर पर पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सेजल ने जिला स्तर पर हमीरपुर में हुई दिव्यांग एथलेटिक्स मीट में लंबी कूद में स्वर्ण पदक और सौ मीटर की दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके बाद उसने ऊना में आयोजित की गई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी लंबी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह सपहिया, अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सेजल का स्वागत किया तथा इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी। इस अवसर पर सेजल को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह सपहिया ने कहा कि इस प्रतिभाशाली एथलीट के बेहतर प्रशिक्षण के लिए स्कूल में विशेष व्यवस्था की जाएगी और उसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों से इस प्रतिभाशाली एथलीट से प्रेरणा लेने तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और स्कूल की ओर से आयोजित की जाने वाली अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।