बिलासपुर 29 सितंबर 2023: जिला मुख्यालय के बचत भवन में अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर निधि पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग द्वारा जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को अपने विभागों में दिव्यांगजनों के पुनर्वास तथा सशक्तिकरण के लिए सबसे पहले शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करने के निर्देशदिव्यांग जनों के पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए सभी विभाग जल्द करें शिकायत दिए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अब तक क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 7 कार्यालय में शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी क्षेत्र में किसी भी दिव्यांगजन के साथ दुर्व्यवहार हिंसा एवं शोषण जैसा कोई कृत हो तो इसकी सूचना जल्द से जल्द सूचना कार्यकारी दंडाधिकारी को अवश्य दे। ताकि संबंधित अधिकारी दिव्यांग व्यक्ति की सुरक्षा व पुनर्वास को ध्यान में रखते हुए उचित आदेश पारित कर सके।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी जिला बिलासपुर के अंतर्गत दिव्यांगजनों को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के माध्यम से दी जा रही योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 2023 _24 में जिला बिलासपुर में अब तक 76 दिव्यांग छात्रों को 899750 रुपए की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जा चुकी है।इसी प्रकार दिव्यांग विवाह अनुदान के अंतर्गत 2023 _24 में जिला के पांच दिव्यांग लाभार्थियों को 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा 40 प्रतिशत से 74 प्रतिशत दिव्यांग को 25000 रुपए और 75 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग को 50000 रुपए दिव्यांग विवाह अनुदान के रूप में दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला में 4861 दिव्यांगजनों को अपंग राहत भत्ता पेंशन प्रदान की जा रही है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा 40 प्रतिशत से 69 प्रतिशत तक के 2967 दिव्यांगों को 1150 रुपए प्रति माह तथा 70 प्रतिशत से अधिक 1894 दिव्यांगों को 1700 रुपए प्रति माह के दर से अपंग राहत भता पेंशन दी जा रही है।
himachaltehalakanews
More Stories
अस्पतालों के बायो-मेडिकल वेस्ट का हो सही निष्पादन: अमरजीत सिंह
डायरिया-निमोनिया से बचाव के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा वर्कर्स
सुनील शर्मा बिट्टू करेंगे इंटर कालेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उदघाटन