December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

दिव्यांग राजन कुमार को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू से संबंध रखते हैं राजन कुमार हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संपादक और डिसएबल हेल्पलाइन फाउंडेशन जिला हमीरपुर से कोऑर्डिनेटर श्री राजन कुमार जी ने स्पोर्ट्स में और दिव्यांगों के हित में कार्य करने के लिए बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री लखन पाल जी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया विधायक श्री लखन पाल जी ने बताया कि अपनी इच्छा शक्ति वह अटल जज्बे के बल से श्री राजन कुमार ने दिव्यांगता के साथ ऊंचाइयों के नए आयामों को छुआ है जो कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणा सोत्र है और हमें भी आप से प्रेरणा मिलती है कहां की 100% दिव्यांग होते हुए भी समाज में दिव्यांगों की आवाज सरकार तक पहुंचाते हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहते हैं राजन कुमार को इन की उपलब्धियों की प्रशंसा करता हूं तथा इनके सुनहरे भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं देता हूं इनके साथ वहां पर उपस्थित स्थानीय बीडीसी मेंबर विनोद धीमान जी पर्सनल सेक्टरी मनु और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे