December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

देवर ने की भाभी की बेरहमी से हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला!

जिला बिलासपुर के थाना क्षेत्र भराड़ी के अंतर्गत डंगार के गांव सौगी में मामूली जमीनी विवाद के चलते देवर ने भाभी का गला काट कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह सवेरे प्रतिदिन की तरह पशुओं को चारा डालने गई रोशनी देवी को पशुशाला में अकेला पाकर उसके देवर मनोहर लाल ने इस दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और दहशत का माहौल है। फोन पर मिली अज्ञात सूचना पाकर पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी देवानंद की अगुवाई में पुलिस टीम भेजकर मनोहर लाल को आईपीसी की धारा 302 के तहत हिरासत में लिया गया है जबकि आगामी पूछताछ जारी है वहीं रोशनी देवी का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जिसका देर शाम तक दाह संस्कार कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि थाना में सुबह लगभग 11:00 बजे फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि गांव की रोशनी देवी की रहस्य में स्थितियों में मौत हो गई है उन्होंने बताया कि मैं पुलिस टीम लेकर वारदात की जगह पहुंचा व हमने पाया कि एक महिला जिसके गले में से काफी खून रिस रहा है और अचेत अवस्था में पड़ी है जबकि उसके गले पर किसी तेज धारदार औजार से गला काट देने का आभास हो रहा है मामले को खंगाला गया तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वह सुबह लगभग 6:00 बजे प्रतिदिन की तरह अपनी पशुशाला में पशुओं को चारा डालने गई थी मौका पाकर वहीं पर उसके देवर ने दराट से हमला करके उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी ।

उन्होंने बताया कि मामला आईपीसी की धारा 302 के तहत दर्ज करके मनोहर लाल को हिरासत में लिया गया है उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है व रोशनी देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया और शव वापस परिजनों को सौंप दिया गया है जहां उन्होंने देर शाम शव का दाह संस्कार कर दिया।

रोशनी देवी के घर में उनके पति हैं जोकि मानसिक तौर पर बीमार हैं और घर की किसी भी समस्या से निबट पाने में असमर्थ हैं लिहाजा घर में किसी भी समस्या एवं खर्च पानी को चलाने में व अन्य किसी मामले को निबटने में में एकमात्र सहारा रोशनी देवी ही थी जोकि जमीन के लालची इस देवर को खटक रहीं थी । उनकी एक बेटी भी है जिसकी 2009 में शादी कर दी गई थी वह अपने ससुराल में रहती है। सुबह का समय और एकांत माहौल पाकर देवर ने दराट से अपनी भाभी के साथ इस भयानक वारदात को अंजाम दिया जो कि इस शांत गांव के लिए भी एक भयानक इतिहास बन गया