संवाददाता चमन ठाकुर:- काँगड़ा पुलिस ने नशा निवारण कमेटी शाहपुर व एडीएमएस संस्था धर्मशाला के सहयोग से दो महिलाओं और एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। तीनों काँगड़ा में सप्लाई देने जा रहे थे। लेकिन इन्हें पुलिस ने धर-दबौचा।डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि आज शाम नशा निवारण कमेटी शाहपुर के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से दो महिलाओं व एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर 4.85ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।आरोपी महिलाओं की पहचान घुँघरी ,सुमन व युवक चंदन निवासी बंगाली कॉलोनी द्रम्मण , शाहपुर के रूप में हुई है। वहीं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि नशा माफिया के खिलाफ जिला पुलिस ने शून्य सहनशीलता अभियान चलाया हुआ है।अगर आपके आस पड़ोस में भी कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।वहीं स्थानीय लोग व महिलाएं भी काफी गुस्से में दिखी। वहीं नशा निवारण कमेटी शाहपुर के अध्यक्ष ने बताया कि अब यह लोग काॅलोनी में काम ना करके इधर उधर सप्लाई देकर बच्चों को इस नशे का शिकार बना रहे हैं।उन्होंने बताया कि इनके ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज है। और आज इन महिलाओं को काँगड़ा कॉलेज के पास पकड़ा गया है। उन्होंने अंदेशा जताया है कि इन लोगों के द्वारा स्कूल व कॉलेज में पढ़ रहे भोले भाले छात्रों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। जोकि बेहद चिंताजनक है।
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी