ऊना, 5 अक्तूबर – धान खरीद कंेद्र कृषि उपज विपणन समिति टकारला जिला ऊना से मैसर्ज़ संत राईस मिल/मैसर्ज जेके राईस मिल टाहलीवाल के लिए धान के ढुलाई/परिवहन कार्यों के लिए ऑनलाइन निविदाएं 11 अक्तूबर तक आमंत्रित की गई हैं। यह जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक खाद्या आपूर्ति नागरिक एवं उपभोक्ता मामले राजीव शर्मा ने बताया कि निविदाएं 10 अक्तूबर सांय 5 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल https://hptenders.gov.in/nicgep/app पर अपलोड हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि निविदाएं 11 अक्तूबर दोपहर 12 बजे खोली जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226016 पर सम्पर्क कर सकते हैं
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी