December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नगरोटा विस क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से बनेंगे चिल्ड्रन पार्क: बाली

धर्मशाला, 27 जुलाई। पर्यटन निगम के अध्यक्ष, केबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से चिल्ड्रन पार्क निर्मित किए जाएंगे ताकि बच्चों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। बाल मेले के समापन अवसर पर आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित कर ली गई है, भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही शिलान्यास करवाया जाएगा ताकि बच्चों को पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के बलधर में आईटीआई का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ करवाया जाएगा। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा लोगो से जो वायदे किए गए हैं उनको पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष आरंभ किया था उनकी प्रेरणा से गत वर्ष रोजगार संघर्ष यात्रा का श्रीगणेश किया गया था तथा उसी दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प भी लिया था। इस अवसर पर सीपीएस किशोरी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होेंने कहा कि स्व जीएस बाली हमेशा आम जनमानस की समस्याओं को निपटाने के लिए तत्पर रहते थे और एक कर्मयोग के रूप में जीवन पर्यंत कार्य करते रहे। इस अवसर पर पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर ने भी स्व जीएस बाली को श्रदांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर विधायक राजेश धर्माणी, पूर्व विधायक निश्चल राठौर, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, डा पुष्पिंद्र वर्मा, कृषि विवि के वीसी, एडीसी सौरभ जस्सल, एसडीएम मुनीष कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।