ऊना, 13 फरवरी. नगर निगम ऊना में स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सफाई मित्रों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने अपर अरनियाला के रेलवे ट्रैक से पंचायत भवन तक प्लॉगिंग के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 35 किलोग्राम सिंगल यूज पॉलिथीन और लगभग 90 किलोग्राम अन्य कचरा इकट्ठा किया गया। नगर निगम द्वारा संचालित इस दो महीने तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत एकत्र किए गए सिंगल यूज पॉलिथीन को कंप्रेस कर सीमेंट प्लांट भेजा जाएगा, जिससे इसे पुनः उपयोग में लाया जा सके।नगर निगम के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि अभियान के अगले चरण में स्वयं सहायता समूहों के सदस्य शुक्रवार से डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान के तहत हर घर दस्तक देकर लोगों को शिक्षित व जागरूक करने के साथ ही प्रत्येक घर से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि उनके यहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दिया जाता है अथवा नहीं। साथ ही यह जानकारी भी ली जाएगी कि क्या घर की सीवेज लाइन से जुड़ाव है और क्या सैप्टिक टैंक की उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नागरिकों को गीले और सूखे कचरे के प्रकारों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें घरों से ही इन कचरों को अलग-अलग देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
himachaltehalakanews
More Stories
हिमाचल को डायमंड स्टेट्स अवार्ड से किया गया सम्मानित
धन की कमी को विकास कार्य में आड़े नहीं आने दिया जाएगा : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार
जिला चंबा (नैनीखड्) डूंडियारा बांग्ला में शहीदे आजम भगत सिंह का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया