November 9, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नवोदय में 11वीं कक्षा की खाली सीटों के लिए आवेदन 31 तक

हमीरपुर 23 मई:- जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी की ग्यारहवीं कक्षा की खाली सीटों पर लेटरल एंट्री के तहत प्रवेश के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य निशि गोयल ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा की खाली सीटों के लिए 22 जुलाई को परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान हमीरपुर जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़े विद्यार्थी इन सीटों के लिए पात्र होंगे। उनकी जन्म तिथि एक जून 2006 से लेकर 31 जुलाई 2008 तक की होनी चाहिए।

पात्र एवं इच्छुक विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग इन करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर या दूरभाष नंबर 01972266035 पर भी संपर्क किया जा सकता है।