नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर हरोली में बीऐमओ श्री संजय मनकोटिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।हरोली ब्लॉक में नशा मुक्त ऊना अभियान को आगे बढ़ाने के लिए श्री संजय मनकोटिया जी ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए । उन्होनें कहा कि हम सभी को अपने बच्चों का किशोरावस्था से ही ध्यान रखने की जरूरत है, ताकी हम बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक रख सकें । जिला समन्वयक अजय भारती और दीपशिखा ने अभियान के बारे में जानकारी साझा की। साथ में हेल्पलाइन नंबर 9418064444 के बारे में बताते हुए कहा की नशे से संबंधित कोई भी शिकायत या कोई भी जानकारी चाहिए तो इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है lइस कार्यशाला में सभी कर्मचारी अपनी इच्छा से समिलित हुए और नशा मुक्त ऊना अभियान का पुरे जोर से समर्थन किया l
himachaltehalakanews
More Stories
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार इस दिन होंगे, जानिए कब
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना