December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नशा मुक्त पंचायत बनाने में योगदान दें आंगनबाड़ी वर्कर – एसडीएम

ऊना, 24 जुलाई – एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नशा मुक्त ऊना अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी होगी तथा गर्भवती और प्रवासी कामगारों के बच्चों को नशे से बचाव के लिए आगे आना होगा। यह बात एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान ने नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बचत भवन ऊना में आयोजित कार्यशाला के दौरान कही। कार्यशाला में ऊना ब्लॉक की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नशा मुक्त ऊना अभियान पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। एसडीएम ऊना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान समाज के वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित रखने की कवायद है। उन्होंने कहा समाज को नशा मुक्त करने की शुरुआत घर, वार्ड और पंचायत से करनी होगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं जमीनी स्तर पर कार्य करती हैं। हर-घर की महिला के साथ उनका सीधा संवाद होता है। इसलिए नशे से बचाव और नियंत्रण की दिशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान ने कहा कि नशा एक आपदा की तरह ही है। इससे निपटने के लिए हर पंचायत में पंचायत टास्क फोर्स बनाई जा रही है। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस टास्क फोर्स की सदस्य रहेंगी। उन्होंने कहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने संबंधित क्षेत्र में बच्चों के साथ-साथ उन महिलाओं की भी काउंसलिंग करें जो गर्भवती हैं और नशा करती हैं। उन्होने कहा कि अगर गर्भवती महिला नशा करती हैं तो उसका असर उसके होने वाले बच्चे पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नशे के क्षेत्र मे दी जाने वाली सेवाओं को हर महीने अपनी एमपीआर रिर्पाेट में शामिल करेंगी। जिससे पता चले कि कितने लोगों की काउंसलिंग की गई है। इस अवसर पर नशा मुक्त अभियान की ऊना ब्लॉक की समन्वयक समाक्षी धीमान सहित आंगनबाड़ी वर्करस उपस्थित रही।