बिलासपुर 26 जून 2023- नशा मानव जीवन के साथ-साथ समाज पर भी विपरीत प्रभाव डालता है। युवा जीवन स्वयं के विकास व राष्ट्रीय चितंन में सहयोग प्रतिपादित करना है। जिसके लिए युवा अपने को नशे से दूर रखकर इस महत्वपूर्ण कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक निभा सकते हैं। यह विचार आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल ने नशीली दवाओं के दुरपयोग व अवैध तस्करी के विरू;द्ध अन्तराष्ट्रीय दिवस के जिला स्तराीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए बचत भवन में यह विचार व्यक्त किये।उन्होने कहा कि सचिवालय शिमला के सम्मेलन कक्ष से इस कार्यक्रम के राज्यस्तरीय समारोंह के माध्यम से मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश सुखविन्दर सिंह सुक्खु का मार्ग दर्शन भी मिला व प्रदेश में सरकार द्वारा इस दृष्टि से लिए गए निर्णयों को अमलीजामा पहनाने की प्रतिबद्धता के सम्बम्ध में जानकारी भी प्राप्त हुई।सामाजिक न्याय एवं अघिकारिता मन्त्री डा0 धनी राम शांडिल के उदबोधन के माध्यम से विभाग द्वारा इस क्षेत्र में की गई उपलब्धियों व भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी मिली। उन्होने कहा कि मुख्य मन्त्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से दिलाई गई शपथ को सभी ने बचत भवन में मिलकर लिया। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर भी सप्ताह के भीतर विभिन्न विभागों, छात्रांे स्वैच्छिक संस्थाओं तथा समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा अनेक कार्यक्रमों माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति जनजागरूकता व जानकारी का वृहद अभियान चलाया गया। उन्होने इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होने अन्तरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस से पूर्व 18 जून से 21 जून तक की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं व गतिविधियों उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों व स्वैच्छिक संस्थाओं को पुरस्कृत किया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी की ग्यारवीं की छात्रा तनवी ने पेंटिग में प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बन्दला की बारहवीं की छात्रा मिनाक्षी ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्दरौर की बारहवीं की छात्रा वैश्नवी ने तृतीया स्थान हासिल किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) की छात्रा सेजल शर्मा ने स्लोग्न में प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलैली की ग्यारवीं की छात्रा शानवी ने द्वितीय तथा राजकीय उच्च पाठशाला ज्योरा की नवमीं की छात्रा वंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी की ग्यारवीं की छात्रा क्रतांज्ली शर्मा ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ की दसवीं की छात्रा शगुन शर्मा ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड्डु डडोग के नवमीं के छात्र सुरज ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। दयानन्द एग्लोंवैदिक पाठशाला बिलासपुर के बारहवीं का छात्र यश आदित्य भारद्वाज तथा ग्यारवीं के छात्र तीजुल संधु ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, ग्यारवीं का छात्र वयम व बाहरवीं की छात्रा अनवेशा ने द्वितीय स्थान तथा बाहरवीं का छात्र आशुतोष प्रीतम के साथ ग्यारवीं के छात्र अक्षित ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया।इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक बिलासपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त आवकारी व कराधान, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, उपनिदेशक प्राईमरी शिक्षा, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, जिला पंचायत अधिकरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सचिव जिला रैडक्रास समिति को भी अभियान में महत्वपूर्ण कार्यों की पूर्ति के लिए सम्मानित किया।डीएवी बिलासपुर की तक्षिल पठानिया, आर्यन पब्लिक स्कूल बिलासपुर की कृतिका शर्मा, डॉ ज्योति स्वास्थ्य विभाग, एएसआई ललित कुमार ने नशे के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी तथा आई.टी.आई. बिलासपुर की शिवानी ने भी अपने विचार रखे।जिला कल्याण अधिकारी रमेश वंसल न सप्ताह भर किये गए कार्यो व अन्तरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया व सभी विभागों को इसका व्यौरा दिया।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व