चंबा ,(चुवाड़ी) 12 अगस्त: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी को एक आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष आज नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी में आयोजित रोगी कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता की बात करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी में 50 बिस्तरों की क्षमता को जल्द बढ़ाकर 100 बिस्तरों से स्तरोन्नत किया जाएगा। साथ में अधोसंरचना विकास के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे । इसके लिए चिकित्सालय परिसर में ही एक अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा । कुलदीप सिंह पठानिया ने यह भी कहा कि लोगों को एक छत के नीचे सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिहाज से अधोसंरचना का विकास सबसे महत्वपूर्ण है । नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी में दंत चिकित्सा विभाग को और सुदृढ़ बनाने के लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से फ्रंट लोडिंग टेबल टॉप ऑटोक्लेव की खरीद के लिए 1 लाख 75 हजार रुपयों की राशि को स्वीकृति प्रदान की । बैठक में रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के तहत नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी में वित वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं पर 28 लाख रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया । विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सालय में रैंप और लिफ्ट लगाने को लेकर लोक निर्माण विभाग और विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी के भवन में सोलर पैनल स्थापित करने और परिसर में राज्य आपूर्ति निगम द्वारा संचालित दवाई बिक्री केंद्र शुरू करने का अनुमोदन भी किया गया । इस अवसर पर सदस्य निर्देशक मंडल कोऑपरेटिव बैंक राम सिंह चम्बियाल, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष किशन चंद चेला, एसडीएम पारस अग्रवाल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्यामलाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पाल सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार