हमीरपुर 04 अगस्त। मैसर्ज एसआईएस लिमिटेड बिलासपुर सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को भरने के लिए 10 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय नादौन और 11 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में पुरुष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह दसवीं या बारहवीं पास हो। साक्षात्कार में चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लैटर दिए जाएंगे तथा उन्हें 15 हजार रुपये से लेकर 18,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। राजेश मेहता ने बताया कि किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवा हिमाचल के स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अन्य सभी मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
अंतिम दिन 150 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपये और एक कनाल भूमि दी दान
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका