बस अड्डा नादौन के नो पार्किंग जोन में चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी गाड़ी में बच्चों सहित सवार महिला हुई आग बबूला व पुलिसकर्मियों से की हाथापाईहेमंत राणा नादाैन 23/6/23थाना क्षेत्र नादौन के बस अड्डा के पास सड़क किनारे-नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी का चालान काटना नादौन पुलिस को भारी पड़ गया। गाड़ी में अपने बच्चों सहित सवार एक महिला चालान कटता देख आग बबूला हो गई और उसने पुलिस से हाथापाई कर डाली। पुलिस कर्मियों पर हाथापाई होता देख भीड़ का जमघट लग गया और लोगों ने बीच-बचाव भी किया । जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि नादौन शहर के बस अड्डा के पास शाम के वक्त यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे और वह यातायात को सुचारू रखे हुए थे परंतु कल शाम लगभग 6:00 बजे एक स्कॉर्पियो HP-47A- 2035 जोकि चंबा डलहौजी से संबंधित है काफी देर तक नो पार्किंग जोन में सड़क किनारे खड़ी रही जिसके चलते सड़क के दोनों और ट्रैफिक जाम हो गया । मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने उनसे गाड़ी आगे ले जाने का आग्रह किया परंतु उन्होंने एक न सुनी इस पर यातायात अधिकारी ने जब उनका चालान काटा तब गाड़ी में सवार एक महिला आग बबूला हो गई और चालान काट रहे पुलिस अधिकारी पर हमलावर हो गई वह गुस्से में अपना आपाखो बैठी और बुरे तरीके से पुलिसकर्मियों से भिड़ गई इस हाथापाई में उसके दो बेटे व एक बेटी सहित उनके ड्राइवर ने भी सहयोग दिया। नाके के दौरान कोई भी महिला पुलिसकर्मी ना होने के चलते पुरुष पुलिसकर्मी अपना बचाव करने में भी लाचार हाे गए और चुपचाप उनके दमन को सहते रहे। जब कहीं जाकर थाना से महिला पुलिसकर्मी को लाकर उक्त व्यक्तियों को हिरासत मैं लेकर धारा 107 /151 में मुकदमा दिया गया है जबकि उक्त महिला व उसके परिजनों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। वहीं थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने जनता से अनुरोध किया है कि वह यातायात के नियमों का पालन करें और मौका पर तैनात पुलिसकर्मियों से ना उलझे क्योंकि वह किसी के दुश्मन नहीं हैं बल्कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में उनकी मजबूरी होती है और उन्हें कड़ी कार्रवाई अमल में लानी पड़ती है लिहाजा पुलिस कर्मियों के साथ की गई हाथापाई एक निंदनीय कृत्य है ऐसा नहीं होना चाहिए उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दिया गया है और माननीय अदालत से हम ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं ताकि हमारे पुलिसकर्मी भी इज्जत और मान के साथ अपने कार्य को अंजाम दे सकें ।
himachaltehalakanews
More Stories
हिमाचल को डायमंड स्टेट्स अवार्ड से किया गया सम्मानित
धन की कमी को विकास कार्य में आड़े नहीं आने दिया जाएगा : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार
जिला चंबा (नैनीखड्) डूंडियारा बांग्ला में शहीदे आजम भगत सिंह का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया