हमीरपुर 10 मई:- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम 40-नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि 40-नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन नियमावली के प्रारूप में दिए गए संशोधनों की सूची अर्हता 1 अप्रैल 2023 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1960 के अनुसार तैयार की गई है और नियमावली की एक प्रति संशोधनों की उक्त सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नामावली की एक प्रति कार्यलय समय के दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार नादौन, गलोड़ के कार्यालय में तथा संबंधित भाग की एक-एक प्रति प्रत्येक मतदान केंद्र में निरीक्षण के लिए 10 मई से 17 मई 2023 तक उपलब्ध रहेगी।-0-
More Stories
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार इस दिन होंगे, जानिए कब
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना