February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नियमित टीकाकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

मां और बच्चे के जीवन को प्रमुख जानलेवा बिमारियों से सुरक्षित करने केलिए स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग सेकार्यन्वित करने के उदेश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय हमीरपुर केसभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डा. आर. केअग्निहोत्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया l इसप्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के चिकित्सा अधिकारियों व कम्युनिटी हेल्थआफिसर ने भाग लिया l इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करतेहुए डा. अग्निहोत्री ने कहा कि रूटीन टीकाकरण माँ और बच्चे के जीवन केलिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है l इस टीकाकरण कार्यक्रम के परिणामस्वरूप जहाँ तक इन दोनों वर्गों में होने वाली जानलेवा बिमारियों परप्रभावी नियंत्रण हो पाया है वहीं पर इनके प्रभाव से मां व बच्चों मेंहोने वाली लाखों मौतों को भी रोकना संभव हो पाया है l उन्होंने कहा किस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येकगर्भवती महिला तथा शिशु को सभी आवश्यक टिके समय पर लगें, उनकी गुणवता उतमस्तर की हो तथा टीकाकरण से कोई भी बच्चा किसी भी सूरत में न छूट पाए lउन्होंने यह भी कहा कि कठिन परिस्थितियों में रह रहे परिवार, झोपड़ पट्टीनिवासी तथा प्रवासी लोगों के परिवारों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकताहै l उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण सम्बन्धी समस्त डाटा को आर. सी. एच.पोर्टल पर नियमित रूप से पूर्ण जानकारी सहित अपलोड करें ताकि जिला कीउपलब्धि का सही आकलन डिजिटल रूप में उपलब्ध रहे और उसकी प्रभावीमोनिटरिंग संभव हो सके l

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय अत्री,संजय जगोता, सूचना शिक्षा सम्प्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा, वैक्सीन एवमकोल्ड चेन मैनेजर अर्चना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे l