March 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों को सौंपा कलश

हमीरपुर 19 अगस्त। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत विकास खंड हमीरपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों से एकत्रित मिट्टी का कलश शनिवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा, एडीसी जितेंद्र सांजटा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों को सौंपा गया। नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने यह कलश प्राप्त किया, जिसे दिल्ली पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार, बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा, अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स भी उपस्थित थे।