नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से विकासखंड भोरंज के राजकीय माध्यमिक पाठशाला परोल में कैच द रेन – 3 के तहत कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी दीपमला के दिशा निर्देश में करवाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की स्वयंसेविका कविता धीमान द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य विपिन महिल जी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी विद्यार्थियों को जल संरक्षण के तहत शपथ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम को युवाओं ने नाटक के रूप में प्रस्तुत किया तथा सभी विद्यार्थियों को जल संरक्षण तथा उपयोग के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सुनीता जसवाल व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य विपिन महिल जी ने युवाओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
More Stories
धनेटा के कई गांवों में प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति, जानिए कब
बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली