December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर ने मनाया पर्यावरण दिवस !

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य एवं जिला युवा अधिकारी दीपमाला के दिशा निर्देश से विकास खंड बिझड़ी के ग्राम पंचायत डांडरू द लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल डांडरू मे पर्यावरण दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेविका उमा देवी शर्मा और शिवानी द्वारा करवाया गया।इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री संजय शर्मा तथा स्कूल संचालिका श्रीमती अनुपमा शर्मा तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में एक रैली, चित्रकारी एवं वृक्षारोपण का आयोजन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की संचालिका श्रीमती अनुपमा शर्मा द्वारा पर्यावरण दिवस की शपथ दिलाई। उसके बाद रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली में विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण को साफ सुथरा रखने, वृक्ष लगाने के लिए तथा आसपास की साफ सफाई रखने के महत्व को समझने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।रैली के आयोजन के बाद विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस कार्यक्रम में शिवा यूथ क्लब ज्योली देवी के प्रधान अवतार सिंह और नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के विकासखंड बिझड़ी की स्वयंसेविका उमा देवी शर्मा और शिवानी उपस्थित रही।