December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर ने किया रोपा गांव में पौधारोपण!

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य जिला युवा अधिकारी दीप माला के दिशा निर्देश से मिशन लाइफ के तहत रोपा गांव में पौधारोपण अभियान चलाया गया । राज्य स्तरीय उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार विजेता सहारा युवा मंडल रोपा के युवाओं ने इस अभियान में सहयोग किया । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शशि पाल की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया । सहारा युवा मण्डल रोपा के युवाओं ने औषधीय गुणों वाले पौधे खैर के 81 पौधे लगाए । सहारा युवा मंडल रोपा के सभी सदस्यों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

युवा स्वयंसेवक एवं सहारा युवा मण्डल के प्रधान शशि पाल ने बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए गए मिशन लाइफ, लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है अपने जीवन यापन में पर्यावरण हित में कुछ ना कुछ बदलाव लाने के लिए ताकि इन छोटे-छोटे बदलावों से हमारे पर्यावरण को लाभ हो सके और थोड़ा थोड़ा अपने जीवन यापन में बदलाव कर देश की जनता पर्यावरण संरक्षण की ओर अपना सहयोग कर सके ।