December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में निकाली गई अमृत कलश यात्रा

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से पूरे देश में मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत देश की राजधानी दिल्ली में देश के वीर जवानों को समर्पित अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा । इस कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया । कलश यात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई महाविद्यालय हमीरपुर और महाविद्यालय के अन्य छात्रों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद और नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के जिला युवा अधिकारी दीप माला ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हमीरपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर उत्तम कुमार शर्मा और डॉक्टर एन डी खन्ना के सहयोग से यह यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में युवाओं ने अपने घरों से लाई हुई माटी कलश में समर्पित की और महाविद्यालय के चारों ओर कलश यात्रा निकाली । यात्रा में मेरा माटी मेरा देश अभियान के समर्थित नारे लगाए गए तथा युवाओं को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया ।