नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाने का मौका मिलने जा रहा है । लुधियाना की मैनपॉवर सॉल्यूशन कंपनी ने जनरल वर्कर हेल्पर के 125 पदों को भरने के लिए इच्छुक पुरुष उम्मीदवारों से 3 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कंपनी की जीमेल आईडी:- infoglacialsolution@gmail.com पर आधार कार्ड, बोनाफाइड ,दसवीं का प्रमाण पत्र, फोन नंबर सहित भेज सकते हैं। कंपनी के प्लेसमेंट अधिकारी रमनदीप सिंह ने बताया कि 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के केवल पुरुष उम्मीदवार ही इन पदों के लिए पात्र होंगे। जनरल वर्कर हेल्पर पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पांचवी ,आठवीं ,दसवीं, 12वीं रखी गई है। कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। सिलेक्ट किए गए उम्मीदवार हीरो साइकिल , हीरो मोटर्स इंडस्ट्रीज स्पेयर पार्ट्स प्लांट लुधियाना में 6 जनवरी को जॉइनिंग देंगे। कंपनी द्वारा सिलेक्ट उम्मीदवारों को नियुक्ति की जानकारी दूरभाष माध्यम द्वारा दे दी जाएगी। कंपनी द्वारा सिलेक्ट उम्मीदवारों को 8 घंटे ड्यूटी देने पर 10,700 इसके अलावा 12 घंटे ड्यूटी देने पर 15,000 से 18,000 तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। सभी नियुक्तियां स्थाई तौर पर ही की जाएगी। कंपनी द्वारा सभी सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को 6 जनवरी को कंपनी के प्लांट लुधियाना में जॉइनिंग देनी होगी।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना नगर निगम में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए ‘सोर्स सेग्रीगेशन’ पर विशेष जोर
उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के विकास कार्यों की समीक्षा
ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन