December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

न्यायिक परिसर हमीरपुर में अस्थायी तौर पर भरा जाएगा चपरासी का पद

हमीरपुर 12 सितंबर। जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर में स्थित कानूनी सहायता अधिवक्ता के कार्यालय में चपरासी का एक पद अस्थायी तौर पर भरा जाएगा। इसके लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष के कार्यालय की ओर से 14 सितंबर सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये आवेदन पत्र पक्का भरो के निकट स्थित जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदक कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए तथा 26 अगस्त 2023 तक उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और सभी प्रमाण पत्रों एवं आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटैस्टड प्रतियां संलग्न होनी चाहिए। उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। उक्त नियुक्ति एवं आवेदन से संबंधित सभी शर्तों एवं अन्य जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-224399 पर संपर्क किया जा सकता है।