हमीरपुर 01 मई:- जिला की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त 5 पदों के लिए मंगलवार को मतदान होगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने बताया कि बीडीसी नादौन के वार्ड-7 भूंपल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भूंपल और ग्राम पंचायत मण, बीडीसी बिझड़ी के वार्ड-4 करेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करेर और ग्राम पंचायत मक्कड़ और बीडीसी भोरंज के वार्ड-9 भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोरंज में बीडीसी सदस्यों के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। इसी प्रकार विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत बिझड़ी में उपप्रधान के पद के लिए और विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत मनवीं के वार्ड नंबर-1 में पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा।
उपायुक्त ने बताया कि उपप्रधान और पंचायत सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को ही संबंधित पंचायतों के मुख्यालयों में होगी। जबकि, बीडीसी सदस्यों की मतगणना 4 मई को संबंधित विकास खंड के मुख्यालयों में होगी। उपायुक्त ने संबंधित क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में सहयोग देने की अपील भी की है।
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व