हमीरपुर 13 अप्रैल: जिला की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में खाली पदों के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया वीरवार से आरंभ हो गई। पहले दिन कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला ने बताया कि पंचायत समिति बिझड़ी के वार्ड नंबर-4 करेर के लिए 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। ग्राम पंचायत बिझड़ी में उप प्रधान पद के लिए भी एक पर्चा भरा गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत जनैहण, ग्राम पंचायत चकमोह, ग्राम पंचायत लझयाणी और ग्राम पंचायत मनवीं में पंचायत सदस्य के एक-एक पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।-0-
himachaltehalakanews
More Stories
अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री