December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया, लिविंग्सटोन की तूफानी पारी बेकार!

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 198 रन ही बना पाई।

दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 82 रन राइली रूसो ने बनाए। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 54 रन की पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने 46 और फिलिप सॉल्ट ने 26 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन ने दो विकेट लिए।

पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 94 रन लियम लिविंगस्टोन ने बनाए। वहीं, अथर्व ताइदे ने 55 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए नोर्त्जे और ईशांत ने दो-दो विकेट लिए।