September 13, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पहली व दूसरी कक्षा में रिक्त सीटें के लिए आवेदन करें!

केंद्रीय विद्यालय नादौन में सत्र 2023-24 के लिए प्रथम कक्षा में केवल अनुसूचित जनजाति (ST) की 03सीटें एवं दूसरी कक्षा में कुछ सीटें रिक्त चल रहीं हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 4 मई से 11 मई तक ऑफलाइन मोड से विद्यालय में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं। स्कूल प्राचार्य श्री एस.डी. लखनपाल ने बताया कि31 मार्च 2023 तक बच्चों की आयु प्रथमकक्षा के लिए 6 वर्ष व दूसरी कक्षा के लिए7 वर्ष होनी चाहिए।