केंद्रीय विद्यालय नादौन में सत्र 2023-24 के लिए प्रथम कक्षा में केवल अनुसूचित जनजाति (ST) की 03सीटें एवं दूसरी कक्षा में कुछ सीटें रिक्त चल रहीं हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 4 मई से 11 मई तक ऑफलाइन मोड से विद्यालय में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं। स्कूल प्राचार्य श्री एस.डी. लखनपाल ने बताया कि31 मार्च 2023 तक बच्चों की आयु प्रथमकक्षा के लिए 6 वर्ष व दूसरी कक्षा के लिए7 वर्ष होनी चाहिए।
himachaltehalakanews
More Stories
टौणीदेवी के कई गांवों में 13 और 14 को बाधित रहेगी बिजली
माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की आयोजन तिथियों में बदलाव
मैसर्ज़ वोल्टस एनर्जी इनकोर्पाेरेशन प्रा. लि. में भरे जाएंगे पद