ऊना, 28 अप्रैल :- उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान पोर्टल पर पात्र लाभार्थियों द्वारा स्वेच्छा से अपने लाभ का त्याग करने के लिए फार्मर काॅर्नर में वाॅलंटियर सरैंडर आॅफ पीएम किसान बेनेफिटस का विकल्प का उपयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया के लिए लाभार्थियों का आधार मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उक्त विकल्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों द्वारा लाभ का त्याग करने पर उन्हें दिए गए पिछले लाभ की वसूली नहीं की जाएगी तथा एक बार लाभ का त्याग करने पर पुनः पंजीकरण नहीं हो पाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जो अपने लाभ का त्याग करना चाहते हैं वे पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से स्वयं या लोकमित्र केंद्र के माध्यम से अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ त्याग कर सकते हैं।
More Stories
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
फार्मेसी ऑफिसर के 19 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती
जेओए-अकाउंट्स और स्टैनो की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित