December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पीएम. श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन

पीएम. श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन।पीएम. श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में आज राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हषौल्लास के साथमनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.डी.लखनपाल एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।सी.सी.ए प्रभारी श्रीमती आरती द्वारा सभी को एकता की शपथ दिलवाई गई। नौवीं कक्षा की छात्रा प्रियांशी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर सविस्तार प्रकाश डालागया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एकता दौड़ में भाग लिया जिसे विद्यालय के प्राचार्यने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ में कक्षा छठी से ग्यारहवीं के विद्यार्थियोंने सहभागिता दी ।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को देश कीएकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा दी और वल्लभभाई पटेल के जीवन सेप्रेरणा लेकर सभी विद्यार्थियों को अपने सपनों को पाने के लिए त्याग के महत्व का भीसंदेश दिया ।इसके साथ ही वर्तमान पीढ़ी को पटेल द्वारा प्रदत सशक्त भारत को भविष्यमें सदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया। दीपावली के उपलक्ष्य में विद्यालय में आज सदनअनुसार रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे शिवाजी सदनप्रथम स्थान ,टैगोर और अशोका द्वितीय स्थान तथा रमन सदन तृतीय स्थान पररहे |