December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पीजी प्रवेश परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी!

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एचपीयू और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के लिए आयोजित की जाने वाली पीजी की प्रवेश परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के साथ ही ये परीक्षाएं होने के कारण विवि ने परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने नई तय की गई पीजी कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की अधिसूचना जारी की है। संशोधित शेडयूल के अनुसार प्रवेश परीक्षाएं 12 जून से 26 जून तक आयोजित की जाएंगी।