युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर की उपस्थिति में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ज्योत्सना प्राइवेट आईटीआई लोहारी में करवाया गया । इस कार्यक्रम में डाक विभाग से इंस्पेक्टर संजीव ठाकुर, मेल पर्यवेक्षक अजीत सिंह, ज्योत्सना आईटीआई के सुपरिंटेडेंट नीलम जी, इंस्ट्रॅक्टर सनी डोगरा तथा आईटीआई के कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में ज्योत्सना आईटीआई, जेबीटी के विद्यार्थियों और बमसन विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के गायन के साथ की गई । l इंस्ट्रॅक्टर सनी डोगरा ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से अपने विचार रखे । साहिल म्यूजिकल ग्रुप कांगू द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से इस कार्यक्रम की महत्वता और उद्देश्य के बारे में प्रस्तुति दी गई । इंस्पेक्टर संजीव ठाकुर द्वारा इस अभियान में डाक विभाग की भूमिका का वर्णन किया । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शशिपाल द्वारा उपस्थित जनमानस को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई तथा बताया गया कि किस तरह इस अभियान में देश के हर घर हर गांव से माटी एकत्रित की गई और अभी माटी खंड स्तर पर एकत्रित करके देश की राजधानी दिल्ली के लिए ले जाई जाएगी जहां पर कर्तव्य पथ के साथ एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा जो हमारे देश के वीर जवानों, स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों के नाम को समर्पित की जाएगी ।
himachaltehalakanews
More Stories
कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव ने किया कार्यालय भवन का निरीक्षण
वेद धारा ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय क्षमता निर्माण (Capacity Building Program) कार्यशाला का सफल आयोजन
प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में भावपूर्ण जागरण का आयोजन