December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

प्रदेश में खुला नौकरियों का पिटारा, ऐसे करें आवेदन!

सुरक्षा के क्षेत्र में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। प्रदेश की सुरक्षा कंपनी जी.ई.एस.एस. इंडिया लिमिटेड ने (157) पदों को भरने के लिए प्रदेश के अभ्यर्थियों से 10 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सुरक्षा कंपनी के मेजर प्रमोद सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सिक्योरिटी ऑफिसर, सिक्योरिटी कैप्टन, लेडी गार्ड, ड्राइवर, बिलिंग क्लर्क, कैशियर , फैक्ट्री वर्कर , कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, ऑफिस एग्जीक्यूटिव, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, सेटर कम सुपरवाइजर, एरिया सुपरवाइजर, असिस्टेंट रिकवरी मैनेजर, फील्ड अटेंडेंट, स्टॉक इंचार्ज ,स्टोर करु , इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर , वेल्डर, कार वॉशर , पेंटर, डेंटर, ब्लॉक इंचार्ज, सुरक्षा हेड गार्ड, मशीन ऑपरेटर हेल्पर के पद भरे जाने हैं। सभी आवेदन कंपनी की जीमेल आईडी पर ही लिए जाएंगे। *यहां करें आवेदन:-* प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए सुरक्षा कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 9317732752 पर साधारण पेज में एप्लीकेशन लिखकर पदनाम सहित , बायोडाटा, फोन नंबर, अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ निर्धारित तिथि अपना आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन के साथ पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है। आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निश्चित की गई है। अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर , बीकॉम, एमकॉम, पीजीडीसीए , इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन, एवं आईटीआई पास डिप्लोमा होना अनिवार्य है। कंपनी द्वारा सभी उम्मीदवारों का चयन छंटनी परीक्षा/ मौखिक/ एवं वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। परीक्षा/ मौखिक एवं इंटरव्यू की जानकारी अभ्यर्थियों को डाक द्वारा एवं दूरभाष माध्यम द्वारा दे दी जाएगी। कंपनी द्वारा चुने गए अभ्यर्थियों का मासिक वजीफा कॉस्ट टू कंपनी सीटीसी 11 हजार 256/- रुपए से लेकर 31 हजार 978/- सीटीसी कॉस्ट टू कंपनी के आधार पर ही दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, महंगाई भत्ता, दुर्घटना बीमा, मेडिकल इंश्योरेंस, प्रमोशन, ओवर टाइम 68/- रुपए प्रतिदिन कार्य दिवस पर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा रहने व खाने की कैंटीन सुविधा निशुल्क मिलेगी। यह सभी पद स्थाई तौर पर ही भरे जाने हैं। इसके अलावा राज्य सरकार एवं भारत सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत अन्य लाभ भी मिलेंगे। कंपनी द्वारा सभी नियुक्त अभ्यर्थी प्लांट -02 डिपार्मेंट डिवीजन कंपनी के प्लांट में जॉइनिंग देंगे. सभी सिलेक्ट अभ्यर्थियों को कुल्लू, सोलन, उन्ना, मोहाली, जालंधर, चंडीगढ़, पंजाब, लुधियाना, शिमला, कला अंब, सिरमौर, नाहन कंपनी के प्लांट में जॉइनिंग देनी होगी. सभी नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति की सूचना दूरभाष माध्यम द्वारा बता दी जाएगी। कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों को जॉइनिंग के दिन कंपनी के प्लांट में मौके पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए ह्यूमन रिसोर्सेज अधिकारी के मोबाइल नंबर 8091424066 पर संपर्क कर सकते हैं।