February 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कृतसंकल्प

इंदौरा 16 दिसम्बर: विधायक मलेंद्र राजन ने आज शनिवार को वन विश्राम इंदौरा में 11 गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत 3 लाख 41हज़ार रुपए की राशि के चेक वितरित किए। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मलेंद्र राजन ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आम लोगों की सरकार है, जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग को सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा योजना, विधवा पुनर्विवाह जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी पात्र महिलाओं को अगले वर्ष से 1500 रुपए प्रदान करने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने अगले वित्त वर्ष से विधवा महिलाओं के बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने की भी घोषणा की है। मलेंद्र राजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आगामी कुछ माह में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में 20 हजार रोजगार के अवसर प्रदान करने की घोषणा की है जिनमें वन मित्र भर्ती, पटवारी भर्ती, मल्टीटास्क वर्कर, पुलिस व शिक्षक भर्ती इत्यादि शामिल हैं। इस अवसर पर सीडीपीओ ओम प्रकाश, इंदौरा पंचायत के प्रधान भूपाल कटोच सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।