January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

प्रोडक्शन ट्रेनी के 100 पदों हेतू कैंपस इंटरव्यू 27 जून को- राजेश मैहता

बिलासपुर, 19 जून 2023। जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मैहता ने जानकारी देते हुुए बताया कि औरो स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, बददी जिला सोलन हि.प्र. द्वारा प्रोडक्शन ट्रेनी के 100 पदों हेतू दिनांक 27 जून 2023 को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं, बिलासपुर हि.प्र. में प्रातः 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

उन्हांेने बताया कि प्रोडक्शन ट्रेनी के पद हेतू न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी / 10$2 है। उन्हांेने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान मानदेय 9 हजार से लेकर 9500 रूपये प्रतिमाह तथा हॉस्टल एवं कैंटीन, मेडिकल, पी.एफ, ई.एस.आई, अटेंडेंस अलाउंस एवं बोनस की सुविधा प्रदान की जाएगी। छह माह की ट्रेनिंग के उपरांत मासिक मानदेय 12284 रूपये दिया जाएगा। उन्होंने 18 से 30 आयुवर्ग के इच्छुक पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 27 जून 2023 को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं, बिलासपुर हि.प्र. पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने का आहवान किया है।