ऊना, 2 नवम्बर। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा भूतपूर्व सैनिकों से फार्मेसी ऑफिसर(एलोपैथी) के 19 पद बैच आधार पर भरे जाएंगें। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों में भूतपूर्व सैनिकों की अनारक्षित श्रेणी से 10 पद दिसम्बर 2006 बैच तक, एससी श्रेणी से 5 पद जून 2004 बैच तक, एसटी श्रेणी में 1 पद जून, 2004 बैच तक और ओबीसी श्रेणी से 3 पद अप्रैल 2019 बैच तक भरे जाएंगे।अक्षय शर्मा ने बताया कि ऊना जिला के भूतपूर्व सैनिक जोकि फार्मासिस्ट(एलोपैथी) के उपरोक्त श्रेणी और बैच की पात्रता रखते हैं वे अपना नाम 10 नवम्बर से पहले संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https:\\eemis.hp.nic.in पर दर्ज करवा लें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री