हमीरपुर । स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसी ऑफिसर (एलोपैथी) के 19 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के कोटे से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के 10 पदों के लिए दिसंबर 2006 तक के बैच के अभ्यर्थी पात्र हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के 3 पदों के लिए अप्रैल 2019 तक के बैच, अनुसूचित जाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के 5 पदों के लिए जून 2024 तक और अनुसूचित जनजाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के एक पद के लिए जून 2024 तक के बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के जिन पात्र बच्चों ने अभी तक अपने नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाए हैं, वे 15 नवंबर से पहले विभाग की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी.एनआईसी.इन eemis.hp.nic.in पर अपने नाम दर्ज करवा दें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
गाहली और समराला में दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी
भरेड़ी में 27 को आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला
मॉडल सोलर विलेज को मिलेगा एक करोड़ का ईनाम : अमरजीत सिंह