February 9, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

फोक मीडिया द्वारा सरकारी योजनाओं का किया गुणगान

ऊना 30 जनवरी: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के दौरान मंगलवार को गा्रम पंचायत चताड़ा और समूरकलां में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान पूर्वी कलामंच के कलाजत्थे ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ सरकार की जनहित में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न नीतियों एवं सरकार की उपलब्धियों बारे लोगों को जागरुक किया। कलाजत्थे ने लोगों को सुखाश्रय योजना, स्वरोज़गार स्टार्ट अप योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना बारे ग्रामीणों को जानकारी दी। इस अवसर पर गा्रम पंचायत चताड़ा के कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान नीलम ठाकुर, उपप्रधान ज्ञान दास, वार्ड पंच रीना देवी, अंजना देवी व देवेन्द्र जबकि समूरकलां ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में गा्रम पंचायत प्रधान ज्ञान चन्द, वार्ड पंच आशा देवी व कमल देव सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।