December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

फोटोयुक्त मतदाता सूची-2023 अंतिम रूप से प्रकाशित – अपूर्व देवगन

चंबा, 11 मई:- उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि ज़िला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य करने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन से 10 मई को फोटोयुक्त मतदाता सूची-2023 को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है । अपूर्व देवगन ने बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद ज़िला में अब कुल मतदाताओं की संख्या 3,96,467 हो गई है । इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,00,729 और 1,95,738 महिला मतदाता हैं । उन्होंने यह भी बताया कि 1 अप्रैल, 2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर ज़िला में 5 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के दौरान 3307 नये मतदाता पंजीकृत हुए हैं।प्रकाशित मतदाता सूची 17 मई तक सभी मतदान केंद्रों पर नि:शुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी । इसके साथ ज़िला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (एडीएम,एसडीएम) सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार, नायब तहसीलदार) के कार्यालय और बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध सूची से भी निरीक्षण किया जा सकेगा । उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम को प्रकाशित मतदाता सूची में पंजीकृत होने की पुष्टि अवश्य करें ।

नाम पंजीकृत नहीं होने की अवस्था में फार्म नंबर 6 भरकर पासपोर्ट साइज फोटो , जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित बूथ लेवल अधिकारी या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएं जा सकते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाईट सीईओ हिमाचल डॉट एनआईसी डॉट इन (http://ceohimachal.nic.in) पर भी उपलब्ध हैं। इसके माध्यम से नाम पंजीकृत होने की पुष्टि की जा सकती है ।