ऊना, 31 मई – उपमंडल मुख्यालय बंगाणा में 2.5 करोड रुपए की अतिरिक्त राशि खर्च कर सीवरेज कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा तथा शीघ्र ही इस योजना का लाभ स्थानीय वासियों को मिलना आरंभ हो जाएगा। यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ठाकुर ने जिला स्तरीय पिपलू मेले के दूसरे दिन उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश मेलों व त्योहारों के लिए विश्वविख्यात है तथा यहां के सीधे-साधे लोग देवी-देवताओं के प्रति विशेष आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सत्ता संभालते ही हिमाचल प्रदेश में विकास को एक नई गति मिली है तथा सभी क्षेत्रों में एक समान विकास हो रहा है।
उन्होंने आश्वासन दिया के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए स्थानीय विधायक द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।इससे पूर्व उन्होंने पिपलू स्थित नरसिंह मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की तथा क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक देवेंद्र भुट्टो ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री का स्वागत किया तथा उन्हें मेले के इतिहास व सांस्कृतिक महत्व बारे जानकारी प्रदान की। देवेंद्र भुट्टो ने बताया कि पिपलू मेला ऊना, हमीरपुर तथा कांगड़ा जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है।
मेले में इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार, फोक सिंगर ऋचा शर्मा के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधला व पिपलू, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा के विद्यार्थियों सहित ऊना हमीरपुर व कांगड़ा जिलों के अनेक उम्दा कलाकारों ने भी उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।इस अवसर पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुट्टो, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इन्द्र दत लखनपाल, कुटलैहड़ कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, हिमाचल प्रदेश रैड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक सुरेंद्र ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक ऊना अजय ठाकुर, एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार, तहसीलदार बंगाणा राहुल कंवर, खंड विकास अधिकारी बंगाणा सुरेंद्र जेतली, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित थे।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार