हमीरपुर 13 अप्रैल: नादौन उपमंडल में मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते रंगस-बाड़ी-कांगू सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 17 से 30 अप्रैल तक बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि रंगस-बाड़ी-कांगू सडक़ की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सडक़ पर यातायात 17 से 30 अप्रैल तक बंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक भट्ठा-कांगू सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री