December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बगेहड़ा के राम धाम पार्क में करें सुविधाओं का विस्तार : हेमराज बैरवा

सुजानपुर 19 जुलाई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत बगेहड़ा में राम धाम पार्क का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध की जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। बीते दिनों भारी बारिश और बाढ़ के कारण गांव पलाही, खैरी, बजाहर और अन्य गांवों में हुए नुक्सान एवं मरम्मत कार्यों का जायजा लेने के लिए बुधवार को यहां पहुंचे उपायुक्त कुछ देर के लिए राम धाम पार्क में भी रुके। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को पार्क में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा इन्हें क्रियान्वित करने के लिए खंड विकास अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार डॉ. अशोक पठानिया, बीडीओ राजेश्वर भाटिया, स्थानीय पंचायत प्रधान रजनी बाला, अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।