February 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बचत भवन की दुकान की नीलामी 29 को

हमीरपुर 13 अगस्त। बचत भवन हमीरपुर में खाली हुई दुकान नंबर-3 की नीलामी 29 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे बचत भवन के हॉल में की जाएगी। सहायक आयुक्त पवन शर्मा ने बताया कि इस नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति 28 अगस्त सायं 5 बजे तक अपने आवेदन आधार कार्ड, राशन कार्ड और पूर्ण पते के विवरण के साथ सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। बोलीदाता को नीलामी से पहले 10 हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। दुकान का न्यूनत्तम आरक्षित मासिक किराया 20 हजार रुपये रखा गया है। बचत भवन परिसर के दुकानदार और उनके परिवार के सदस्य नीलामी में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। सफल बोलीदाता से दुकान का तीन महीने का किराया अग्रिम राशि के रूप में लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।