March 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बजूरी, मसियाणा, फरनोल में 21 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 19 जून। नाल्टी क्षेत्र की 11केवी लाइन की आवश्यक मरम्मत के चलते 21 जून को गांव बजूरी, दुलेड़ा, मसियाणा, बाड़ी, फरनोल, कलरी, बाडला, कुसाड, बगारटी और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। नाल्टी अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता अमन कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।