February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बड़सर उपमंडल के सरकारी स्कूल चकमोह के छात्र हरीश शर्मा ने किया नाम रोशन!

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है ! दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89.7% रहा। इस परीक्षा परिणाम में हमीरपुर जिला के छात्रों का दबदबा रहा। आपको बता दें कि बड़सर उप मंडल के सरकारी स्कूल चकमोह के छात्र हरीश शर्मा ने भी इस परीक्षा परिणाम में 700 में से 674 अंक प्राप्त किए। हरीश शर्मा की माता का नाम किरण शर्मा है जो की ग्राम पंचायत चकमोह के प्रधान है और उनके पिताजी पीडब्ल्यूडी विभाग में एसडीओ पद पर तैनात हैं। वहीं, हरीश शर्मा परिवार में सबसे छोटे हैं। इनके बड़े भाई और एक बहन है जिनकी प्रारंभिक शिक्षा भी गवर्नमेंट हाई स्कूल चकमोह से की है!